गऊ भक्तों की प्रतिदिन गऊ माता के लिए कुछ राशि अर्पित करने की इच्छा को पूरा करने के लिए यह योजना चलाई गई है। गऊ माता की धातु से निर्मित अत्यन्त आकर्षक मूर्ति को गोलक पेटी का स्वरूप दिया गया है। गऊभक्त यह मूर्ति गऊशाला से सशुल्क प्राप्त कर अपने घर या कार्यालय में रख सकते है। और अपनी सुविधानुसार किसी भी समय इस पेटी में राशि डाल सकते है।
गोलक पेटी भर जाने पर गोभक्त स्वयं इसे गऊशाला पहुंचा कर इस की रसीद प्राप्त कर सकता है या गऊशाला को फोन कर वहां से सेवक को बुलाकर इसे खुलवाकर रसीद प्राप्त कर सकता है इस योजनाओं में समर्पित राशि से गऊमाता को उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त होता है।