श्री कृष्ण गौशाला भारी आर्थिक संकट से गुजर रही है गौशाला में करोड़ों रुपए का कर्ज हो गया है लगभग ₹ 500,000 रोज का गायों को खिलाने का खर्च है, पहले कुछ राशि दैनिक दानदाताओं की प्राप्त हो जाती थी परंतु कोरोना के कारण इस स्थान की राशि में भारी गिरावट आई है !
आप सभी महानुभावों से अपील की जाती है गौशाला परिवार की तरफ से गोपालक योजना का शुभारंभ किया गया है एक गोपालक वार्षिक सदस्य जिसमें आप 1 वर्ष के लिए गौ माता के गो पालक बन सकते हैं जिसका खर्च ₹ 11,000 रुपए है आप सभी महानुभावों से अनुरोध है कि एक गोपालक वार्षिक सदस्य बन कर धर्म लाभ उठाएं.